आजमगढ़ : दुकान से घर लौट रहे कपड़ा व्यवसायी की सरेराह सिर कूंचकर हत्या

आजमगढ़ : दुकान से घर लौट रहे कपड़ा व्यवसायी की सरेराह सिर कूंचकर हत्या


आजमगढ़ में बरदह थाने के बेसो नदी पुल पर गुरुवार की शाम बाइक सवार 40 वर्षीय कपड़ा व्यवसायी की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। सरेराह हुई हत्या से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची जांच पड़ताल में जुटी रही। व्यवसायी के चेहरे और सिर पर बुरी तरह ईंटों से हमला किया गया था। हत्या का कारण फिलहाल नहीं पता चल सका है। 


जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाने के जमूनीपुर गांव निवासी नरेंद्र यादव पुत्र शामू यादव दीदारगंज थाने के मार्टीनगंज बाजार में कपड़े की दुकान खोल रखी थी। रोज की तरह गुरुवार की शाम सात बजे दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था।


लगभग साढ़े सात बजे मार्टीनगंज-आरा रोड पर सोनहरा गांव के पास बेसो नदी पुल पर बाइक सवार युवकों ने उसे रोका और विवाद के बाद सिर औऱ चेहरे पर ईंटों से वारकर जान ले ली। ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गए। सूचना मिलने पर बरदह थाना प्रभारी बसंत लाल पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। हत्या क्यों की गई इसका अभी पता नहीं चला पाया है।